Advertisement
कालाबाजारियों को भेजें जेल : रामदास
आंदोलन : डीलर पर मामला दर्ज करने व एमओ पर कार्रवाई की मांग पर ग्रामीणों का जुलूस घाटशिला : घाटशिला के खरस्वती के राशन डीलर कान्हू चरण महंती पर मामला दर्ज करने और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग पर बुधवार को ग्रामीणों ने उप प्रमुख जगदीश भकत, काजल डॉन, रायसेन सोरेन, श्याम […]
आंदोलन : डीलर पर मामला दर्ज करने व एमओ पर कार्रवाई की मांग पर ग्रामीणों का जुलूस
घाटशिला : घाटशिला के खरस्वती के राशन डीलर कान्हू चरण महंती पर मामला दर्ज करने और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग पर बुधवार को ग्रामीणों ने उप प्रमुख जगदीश भकत, काजल डॉन, रायसेन सोरेन, श्याम टुडू, श्याम चंद मानकी, पंकज हांसदा के नेतृत्व में फुलडुंगरी विश्रमागार से जुलूस निकाला.
जुलूस में शामिल लोग एमओ हाय- हाय, राशन डीलर कान्हू चरण महंती को जेल भेजो, भ्रष्ट प्रशासन होश में आयो, गरीबों का 243 क्विंटल चावल दो, पूरी करो हमारी मांग, नहीं तो होगा चक्का जाम का नारा लगाते हुए और हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और धरना पर बैठ गये.
धरना में पूर्व विधायक रामदास सोरेन समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया भी शामिल हुए. धरना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद से मिला और उनसे डीलर पर अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली. धरना में बोलते हुए रामदास सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की सरकार ने गरीबों के लिए एक रुपये में अनाज देने की योजना शुरू की थी, मगर मुख्यमंत्री रघुवर सरकार में गरीबों का अनाज राशन डीलर द्वारा कालाबाजार में बेचा जा रहा है. ऐसे राशन डीलर को प्रशासन जेल भेजे.
उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन डीलर पर कानूनी कार्रवाई नहीं करता है, तो ग्रामीण जेल भरो आंदोलन करेंगे. सभा को शरबत मुमरू, जगदीश भकत, बाघराय मार्डी, श्याम चंद मानकी ने भी संबोधित किया. मौके पर मान सिंह हेंब्रम, माही हांसदा, शोभा रानी हांसदा, सीमा रानी हांसदा, काली पद मानकी, सालखु सोरेन, ऋषि सोरेन, सालगे सोरेन, बबीता हांसदा, आशु सोरेन, हीरा मुमरू, हीरामनी, टुसू हेंब्रम समेत अनेक ग्रामीण शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement