27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टुलू पंप, वाशिंग मशीन व सिलेंडर के साथ दो धराये

घाटशिला : घाटशिला पुलिस ने एकराम कॉलोनी के कुआं में लगे चार टुलू पंप की चोरी करने वाले गिरोह को 24 घंटे के अंदर ढूंढ़ निकाला. विदित हो कि 11-12 फरवरी की रात सांढ़पुरा के एकराम कॉलोनी स्थित एक कुआं से चार टुलू पंप चोरी हो गयी थी. चोरी के टुलू पंप के साथ पुलिस […]

घाटशिला : घाटशिला पुलिस ने एकराम कॉलोनी के कुआं में लगे चार टुलू पंप की चोरी करने वाले गिरोह को 24 घंटे के अंदर ढूंढ़ निकाला. विदित हो कि 11-12 फरवरी की रात सांढ़पुरा के एकराम कॉलोनी स्थित एक कुआं से चार टुलू पंप चोरी हो गयी थी. चोरी के टुलू पंप के साथ पुलिस ने भुइयांपाड़ा के दो युवकों भुइयांपाड़ा के बाबू सीट और विश्वनाथ गोराई को पकड़ा है.
उनके पास से पुलिस ने वार्ड मेंबर के घर से चुरायी गयी वाशिंग मशीन और गैस सिलेंडर भी बरामद किया है. पुलिस ने कहा कि गुरूवार की रात भर विभिन्न दलों में बंट कर पुलिस पदाधिकारियों ने जगह- जगह छापामारी की. सूत्रों से जानकारी मिली कि भुइयांपाड़ा में चोरी के कई सामान रखे गये हैं.
पुलिस इस सूचना पर वहां पहुंची. चोरी के टुलू पंप पानी में फेंक कर रखे गये थे. पुलिस ने पानी से पंपों को निकाला और वहीं के युवक से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वार्ड मेंबर के घर से चुरायी गयी वाशिंग मशीन भी जब्त की. सिलेंडर युवक ने दूसरे व्यक्ति को बंधक में दे दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें