नरवा : यूसिल कर्मी दिकु माझी की बड़ी बेटी लक्ष्मी रानी माझी दर्जनों मेडल जीत कर अपने गांव, जिले व राज्य का नाम रोशन की है. फिलहाल वे 12 फरवरी को हैदराबाद की कोच्ची में नेशनल गेम्स रिकर्व महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेगी.
लक्ष्मी केवल नेशनल ही नहीं, बल्कि 2004 में सेकेंड एशियन अर्चरी ग्रांड प्रिक्स मलेशिया में व्यक्तिगत सिल्वर एवं टीम के साथ गोल्ड जीती. वहीं 8वां जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप यूके (इंगलैंड) व 2005 में यूरेपियन ग्रेंड पिक्स अंटालिया तुर्की में तीरंदाजी में भाग लिया. लक्ष्मी एशियन ग्रेंडपिक्स जर्काता (इंडोनेशिया) में टीम के साथ सिल्वर, 14वां एशियन अर्चरी चैंपियनशिप दिल्ली (भारत) टीम के साथ ब्रोंज व 2006 में एशियन सर्किट अर्चरी बैंकॉक में टीम के साथ ब्रोंज मेडल प्राप्त की.
द्वितीय वर्ल्ड कप अंटालिया में टीम के साथ शामिल हुई. लक्ष्मी एसएएफ गेम्स कोलंबो श्रीलंका में टीम के साथ गोल्ड, 2007 में एशियन अर्चरी ग्रांड पिक्स बैंकॉक टीम के साथ सिल्वर व 2009 में चौथा एशियन अर्चरी चैंपियनशिप इंडोनेशिया में व्यक्तिगत सिल्वर मेडल प्राप्त की. इस तरह लक्ष्मी नेशनल व इंटरनेशनल खिलाड़ी बनी.