12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदक ने बरती है अनियमितता

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बेंदा गांव में सोमवार की रात संवेदक द्वारा रात मेंकरायी जा रही आंगनबाड़ी केंद्र की छत की ढलाई को ग्रामीणों द्वारा रोक देने के मामले की मंगलवार को बीडीओ ज्ञानमनी एक्का ने जांच की. ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बेंदा गांव में सोमवार की रात संवेदक द्वारा रात मेंकरायी जा रही आंगनबाड़ी केंद्र की छत की ढलाई को ग्रामीणों द्वारा रोक देने के मामले की मंगलवार को बीडीओ ज्ञानमनी एक्का ने जांच की. ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी.
बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरती गयी है. ऐसा घटिया निर्माण शायद ही कहीं देखने को मिले. केंद्र को देखने से ही प्रतीत होता है कि भारी गड़बड़ी है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि रात में किसी भी प्रकार की ढलाई होने ना दें.
उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट डीसी और एसडीओ को सौंपेंगे. मौके पर फनी भूषण माइती, देवाशीष साव, रवींद्र नायक, अक्षय नंदी, सनातन साव, तारक साव, रघुनाथ साव, ज्योतिरंजन साव, अक्षय राणा, पूर्ण बेरा, शंकर नायक, तुषार पंडा, दुर्गापद राणा आदि ग्रामीणों ने बीडीओ से कहा कि वे विकास के विरोधी नहीं हैं, लेकिन इसी आंगनबाड़ी केंद्र में हमारे बच्चे पढ़ेंगे. ग्रामीणों कहा कि सोमवार की रात में ही बाथरूम की दीवार बनायी गयी थी. मंगलवार को ध्वस्त हो गयी. घटिया निर्माण के कारण उक्त आंगनबाड़ी केंद्र में कभी भी बड़ी घटना घट सकती है.
इस केंद्र के पिलर में 12 की बजाय आठ एमएम की छड़ को प्रयोग किया गया है. छत की ढलाई में 10 और आठ की बजाय छह एमएम की छड़ का प्रयोग किया गया है.
ग्रामीणों ने बीडीओ से कहा कि एक साल पहले भी इस निर्माण कार्य का विरोध किया गया था. एक आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम दिया गया था. ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र में गड़बड़ी के संबंध में संबंधी संवेदक के खिलाफ बीडीओ के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें