डुमरिया. डुमरिया प्रखंड में मलेरिया का प्रकोप फिर बढ़ने लगा हैं. गुरुवार को मलेरिया से ग्रसित चार मरीज डुमरिया सीएचसी पहुंचे, जो 18 साल से कम उम्र के थे. वहीं मलेरिया जोन में आने वाला गांव माड़ोतोलिया में बुधवार को 25 मलेरिया पॉजिटिव पाये गये थे. गांव में एमपीडब्लू की टीम 43 लोगों की जांच में 25 मलेरिया पॉजिटिव पाये गये. वहीं शुक्रवार को कीताकोचा टोला में जांच की गयी. यहां 27 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाये गये. यहां संभावित 46 लोगों की मलेरिया जांच की गयी. इसमें 27 मलेरिया पॉजिटिव मिले. मलेरिया पॉजिटिव में स्कूली बच्चे भी शामिल हैं. एमपीडब्लू की टीम द्वारा लगातार चयनित मलेरिया जोन गांवों में जांच की जा रही है. डुमरिया के प्रमुख मलेरिया जोन गांव जिसे विभाग द्वारा चिह्नित किया गया है उसमें भीतरआमदा, माड़ोतोलिया, भीतरचाकड़ी, लेपो, पाटरामारा, आतनाबेडा, जंगल ब्लॉक, कीताकोचा, लखाइडीह, भमरपानी, पलाशबनी, अस्ति, केंदुआ, बोमरो, रांगामाटिया, कालियामकोचा, बाकड़ाकोचा, चाकड़ी आदि गांव हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है