10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बेंच व डेस्क नहीं होने से जमीन पर बैठकर पढ़ रहीं 27 छात्राएं

गुड़ाबांदा. बीडीओ ने बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया, छात्राओं ने समस्याएं रखीं

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड के बीडीओ डांगुर कोड़ाह ने बुधवार को अर्जुनबेड़ा गांव स्थित बालिका आवासीय आश्रम विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय में छात्राओं से समस्याओं की जानकारी ली. छात्राओं ने बताया कि पानी की सुविधा नहीं है. कक्षा छह के 27 बच्चियों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क नहीं हैं. जमीन पर बैठकर पढ़ती हैं. बिजली संकट रहता है. छात्राओं को किताब, ड्रेस, जूता नहीं मिला है. नामांकन के तीन माह बाद भी जरूरत की सामग्री नहीं मिली है. मेनू के आधार पर भोजन नहीं मिलता है. बुधवार की दोपहर भोजन में अंडा देना था, लेकिन आलू- कद्दू की सब्जी दी गयी. बीडीओ ने बताया कि विद्यालय की कमियां दूर होगी. उपायुक्त को समस्याओं को जानकारी दी जायेगी. छात्राओं को भोजन मेनू के अनुसार देने की बात कही.

एक माह पहले छात्राओं ने कार्यालय में जाकर शिकायत की थी

ज्ञात हो कि विगत दिनों विद्यालय की छात्राओं ने प्रखंड कार्यालय जाकर बीडीओ डांगुर कोड़ा और पूर्व सीओ मनोहर लिंडा से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया था. उसके बाद कुछ दिनों तक मेनू के आधार पर भोजन मिल रहा था. एक माह बाद बीडीओ निरीक्षण करने पहुंचे, तो मेनू के हिसाब से भोजन नहीं मिलने की बात सामने आयी.

सब्जी मसाला, दालिया, आटा व चूड़ा की क्वालिटी खराब मिली

बीडीओ ने स्टोर रूम में राशन सामग्री को देखा. जांच में सब्जी मसाला, दालिया, आटा व चूड़ा की क्वालिटी हल्का खराब मिला. इन सामग्री को जल्द बदलने का निर्देश दिया. अच्छी क्वालिटी के सामान उपयोग करने को कहा. छात्राओं ने सोलर आधारित जलमीनार लगाने की मांग की. बीडीओ के साथ जिप सदस्य शिवनाथ मार्डी व वार्डन कारमी हेंब्रम और शिक्षक उपस्थित थे.

वार्डेन को फटकार, व्यवस्था सुधारें अन्यथा कार्रवाई होगी

बीडीओ ने स्कूल की वार्डेन को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि जल्द व्यवस्था में सुधार करें, वरना कार्रवाई होगी. छात्राओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्हें शोकॉज करने की बात कही.

– हमलोग को पूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. भोजन सही से नहीं मिलता है. जल्द सुधार कर दीजिए सर.

– बंसती सरदार

, कक्षा 10वीं

– मेनू के अनुसार कभी भी भोजन नहीं मिलता है. समस्या देखने वाला कोई नहीं है. हमलोग परेशान हैं.

– संजना बिरुली

, कक्षा 10वीं

– हमलोग की समस्याओं का जल्द समाधान हो. पानी भी नहीं मिल पाता है. भोजन के साथ कई समस्याएं हैं.

– सरोजा हांसदा

, कक्षा 9वीं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel