गालूडीह:हुडहुड को लेकर सुवर्णरेखा परियोजना के अधिकारियों ने बैठक की और शनिवार सुबह में गालूडीह बराज डैम के 18 में से 11 फाटक खोल दिये गये. इस डैम में कई माह से एक-दो गेट को छोड़ कर सभी बंद था. इस डैम में 92 मीटर (आरएल) तक पानी स्टोर था. हुडहुड को लेकर परियोजना पदाधिकारियों ने डैम का फाटक खोलने का निर्णय लिया, ताकि स्थिति खतरे से बाहर ना जाये. आज सुबह गेट खुलने के साथ पूर्व दिशा में नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया.
डैम में 50 रुपये किलो बिकी मछली
डैम का फाटक खुलने से नदी तटवर्ती गांवों के मछुआरों को रोजगार मिल गया है. आज सुबह से डैम के आस पास अनेक मछुआरे मछली पकड़ते देखे गये. कई किलो मछलियां दोपहर तक पकड़ ली गयी थी. डैम के ऊपर ही मछुआरे 50 रुपये प्रति किलो की दर से मछली बेच रहे थे.
हुडहुड से निपटने के लिए टीम गठित
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा में हुडहुड चक्रवात तूफान से निपटने के लिए चिकित्सा प्रभारी डॉ रंजीत मुमरू के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है. टीम में तीन चिकित्सक, दो फर्मासिस्ट, एक लैब तकनीशियन और एक एएनएम को शामिल किया गया है. डॉ मुमरू ने सभी क्षेत्रों की एएनएम और सहिया को सतर्क रहने का आदेश दिया है. किसी भी तरह की तुरंत जानकारी के लिए सीएचसी से संपर्क करने को कहा गया है.
प्रशासनिक तैयारी पूरी
चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड में हुडहुड तूफान से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयरियां पूर्ण कर ली है. इस संबंध में बीडीओ गिरजा शंकर महतो ने बताया कि तूफान से निपटने के लिए सभी प्रखंड कर्मियों को मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं झोपड़ी और जजर्र मकान में रह रहे ग्रामीणों के लिए पंचायत भवन और स्कूल भवनों को चिह्न्ति कर लिया गया है. स्कूल भवनों की चाभी ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष अपने पास रखें. जरूरत पड़ने पर स्कूल भवन में ग्रामीणों को ठहराने की व्यवस्था की जा सके.