27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर टेलिंग डस्ट गिरने से परेशानी, हंगामा

झामुमो व कांग्रेस ने सड़क से डस्ट हटाने की मांग की मुसाबनी : मुसाबनी-हाता मुख्य सड़क पर टेलिंग डस्ट गिराने से सड़क पर चलने वालों को परेशानी हो रही है. चार अक्तूबर की सुबह मुसाबनी टेलिंग पौंड से डस्ट सुरदा खदान ले जाने के क्रम से हाइवा से डस्ट सड़क पर गिर रहा है. शनिवार […]

झामुमो व कांग्रेस ने सड़क से डस्ट हटाने की मांग की

मुसाबनी : मुसाबनी-हाता मुख्य सड़क पर टेलिंग डस्ट गिराने से सड़क पर चलने वालों को परेशानी हो रही है. चार अक्तूबर की सुबह मुसाबनी टेलिंग पौंड से डस्ट सुरदा खदान ले जाने के क्रम से हाइवा से डस्ट सड़क पर गिर रहा है. शनिवार को झामुमो प्रखंड कमेटी ने सड़क पर गिरे टेलिंग डस्ट के कारण लोगों को हो रही परेशानी को जल्द दूर करने की मांग की.
इसे लेकर मुसाबनी नंबर एक में विरोध-प्रदर्शन किया. झामुमो ने सड़क पर गिरे टेलिंग डस्ट को हटाने के लिए पानी का छिड़काव करने व झाड़ू लगाने की मांग की. पूजा के बाद आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने एचसीएल-आइसीसी के एजीएम एसके राउत से दुर्गापूजा पर सड़क पर गिरे टेलिंग डस्ट से लोगों को परेशानी हो रही है. इसे जल्द दूर करने की मांग की.
मौके पर रवींद्र नाथ मार्डी, भीम सेन सोरेन, सरकार किस्कू, रामू बेसरा, शुभराज कालिंदी, कारू मार्डी, सुराई मुर्मू, जितेंद्र हांसदा, ठाकुर मुर्मू, मातू मार्डी, श्याम हांसदा, सुनील हांसदा आदि उपस्थित थे. कांग्रेस नेत्री आरकी मेरी ने थाना प्रभारी को आवेदन सौंप कर सड़क पर गिरे टेलिंग को हटाने की मांग की है. कांग्रेस ने मुख्य सड़क में लाइट लगाने की भी मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें