घाटशिला : रांची हाइकोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की अदालत ने दहेज हत्या की आरोपी घाटशिला के लालडीह निवासी शिशु सिंह को जमानत मिल गयी है. आरोपी ने जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-1 राम बचन सिंह की अदालत में बेल बांड दाखिल किया.
बेल बांड कोर्ट ने मंजूर कर ली है. इस संबंध में घाटशिला थाना में अधिवक्ता अवधेश कुमार के बयान पर कांड संख्या 99/18, दिनांक 5 दिसंबर 2018, भादवि की धारा 304 (बी) और 34 के तहत शिशु सिंह, कमल कांत सिंह और राजू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है.