मुसाबनी : मुसाबनी नंबर एक स्थित झामुमो पार्टी कार्यालय में शनिवार को झाममो की बैठक प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन उपस्थित थे. बैठक में आगामी 13 सितंबर को जमशेदपुर में आयोजित होने वाले झामुमो बदलाव यात्रा की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी.
बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्षकों एवं सचिवों को गांव में जन जागरण चला कर भाजपा सरकार के नाकामियों को बताने तथा बदलाव यात्रा में अधिक से अधिक से लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के, जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी, जिला संगठन सचिव रवींद्र मार्डी, सोमाय सोरेन,
साधु हेंब्रम, दामू माहली, संजीवन पातर, कानू टुडू, प्रियनाथ बास्के, हरमोहन महतो, मातू मार्डी, लखी हांसदा, दिराम मुर्मू, रामू चटर्जी, मोहम्मद अकबर समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक का संचालन प्रखंड सचिव सोमाय सोरेन तथा धन्यवाद ज्ञापन युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष प्रियनाथ बास्के ने किया