समायोजन की मांग पर सबरों का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन चौथे दिन भी जारी
मुसाबनी : मुसाबनी-सुरदा खदान में समायोजन की मांग को लेकर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के चौथे दिन गुरुवार को सात सबर बच्चे बीमार पड़ गये. ऊमस भरी गर्मी और खुले आसमान के नीचे तीन दिनों से रहने के कारण कई सबर बच्चों और ग्रामीणों को बुखार और सर्दी खांसी हो गयी. धरना पर बैठे सबर बच्चों की तबीयत बिगड़ने की जानकारी पाकर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी टोपनो को दी गयी. उन्होंने एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम भेजी.
धरना स्थल पर मेडिकल कैंप लगाकर डॉ टोपनो, डॉ विवेक मिश्रा ने 22 लोगों की स्वास्थ्य जांच की़ इसमें से सात बच्चे बुखार से पीड़ित पाये गये. नंदनी सबर (5), कृष्णा सबर (2), सोनाली सबर (7), सुशीला सबर (5), मीनी सबर (5), रानी सबर (28) के रक्त का नमूना लेकर मलेरिया जांच की गयी. जांच में मलेरिया के लक्षण नहीं मिले़ सभी में वायरल बुखार, सर्दी और खांसी के लक्षण पाये गये़ जांच के बाद दवा दी गयी. मेडिकल शिविर में तकनीशियन सुभाष रंजन पातर, जिला परिषद सदस्य बुद्धेश्वर मुर्मू, रानी सबरीन समेत कई लोग उपस्थित थे़
झाविमो प्रखंड अध्यक्ष दुलाल महाली के नेतृत्व कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन देते हुए धरना पर बैठ गये. झाविमो नेताओं ने धरना पर बैठे महिला और बच्चों का हाल जाना़ झाविमो प्रखंड अध्यक्ष ने एसडीओ से मिलकर लगातार तीन दिनों से जारी धरने पर बैठे सबर बच्चों के बीमार पड़ने की जानकारी देते हुए मेडिकल जांच टीम भेजने की मांग की़
जिप सदस्य पहुंचे : दोपहर को जिप सदस्य बुद्धेश्वर मुर्मू धरना स्थल पर पहुंचे और धरना का समर्थन किया. उन्होंने डीडीसी को दूरभाष पर मामले की जानकारी दी. उन्होंने डीडीसी बी महेश्वरी से आंदोलनकारी की मांगों के समाधान करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की मांग की.