30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला के 550 मेधावियों को मिला सम्मान

‘प्रभात खबर’ ने सामाजिक दायित्व के तहत प्रतिभाओं को किया प्रोत्साहित समारोह में सम्मानित होने वाले मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिले घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ‘प्रभात खबर’ ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत मंगलवार को ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन किया. घाटशिला के पावड़ा […]

‘प्रभात खबर’ ने सामाजिक दायित्व के तहत प्रतिभाओं को किया प्रोत्साहित

समारोह में सम्मानित होने वाले मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिले

घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ‘प्रभात खबर’ ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत मंगलवार को ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन किया. घाटशिला के पावड़ा स्थित होटल जेएन पैलेस में अनुमंडल के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

इनमें इस वर्ष मैट्रिक व इंटर में जैक बोर्ड, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड से अपने स्कूलों में टॉप करने वाले करीब 550 विद्यार्थी शामिल रहे. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल गये थे.

सम्मान पाकर विद्यार्थियों ने प्रभात खबर से कहा, धन्यवाद

मौके पर विद्यार्थियों ने कहा कि इस सम्मान से उनका मनोबल बढ़ा है. वे आगे और मेहनत कर देश का नाम रौशन करने के लिए तत्पर रहेंगे. विद्यार्थियों ने प्रभात खबर को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर के इस मंच से उन्हें जिले उच्च पदाधिकारियों से जो मार्गदर्शन मिला है, वह आगे उनके भविष्य निर्माण में मददगार होगा. प्रतिभा सम्मान समारोह में घाटशिला, चाकुलिया, बहरागोड़ा, मुसाबनी, डुमरिया, धालभूमगढ़, गुड़ाबांदा, पोटका, पटमदा प्रखंड के मेधावी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया गया. समारोह में छात्र-छात्रा और उनके अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित थे.

अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

समारोह में मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षांड़गी, विशिष्ट अतिथि घाटशिला के एसडीओ अमर कुमार, एसडीपीओ रणवीर सिंह, जेके सेटेलाइट शिक्षण संस्थान के सचिव डॉ यामिनी कांत महतो, वेस्ट इंड हाई स्कूल झाड़ग्राम के वरीय शिक्षक संजय कुमार सिंह, होटल जेएन पैलेस के निदेशक आनंद अग्रवाल, एमिटी विवि के शुभम कुमार उपस्थित थे. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. मुख्य और विशिष्ट अतिथियों को प्रभात खबर की ओर से मोमेंटो और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के प्रायोजक : यामिनी कांत बीएड कॉलेज सालबनी, वेस्ट इंड हाई स्कूल झाड़ग्राम, एमिटी विवि, साईं नाथ विवि, मेनटर्स एडुसर्व, होटल जेएन पैलेस.

घाटशिला कॉलेज की छात्राओं ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

प्रतिभा सम्मान समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ. घाटशिला कॉलेज की छात्रा वंदना नाग और गंगा बेहरा ने सरस्वती वंदना पर नृत्य किया. सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई. समारोह के बाद दोनों छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें