गुड़ाबांदा : बीडीओ ने पढ़ाई छोड़ चुकी बच्चियों का कराया नामांकन
जियान स्कूल टोला के सरेंडर करने वाले भुगलू सिंह की बेटी अमीशा सिंह का कक्षा छह में नामांकन
नक्सली संदेह में मारे गये संजीव मुंडा की बेटी सबेरा मुंडा का भी कक्षा छह में नामांकन
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा प्रखंड की बीडीओ सीमा कुमारी शुक्रवार को कस्तूरबा स्कूल पहुंची. इस दौरान 15 फरवरी-17 को सरेंडर करने वाले पूर्व नक्सली जियान गांव के स्कूल टोला निवासी भुगलू सिंह की बेटी अमीशा सिंह व नक्सली संदेह में मारे गये संजीव मुंडा की बेटी सबेरा मुंडा का विद्यालय में नामांकन कराया. दोनों बच्चियों का वर्ग छह में नामांकन कराया गया.
अमीशा व सबेरा दोनों ने जियान प्राथमिक विद्यालय में वर्ग पांच तक पढ़ाई की है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण दोनों ने पढ़ाई छोड़ दिया था. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से परिजनों ने संपर्क कर बच्चियों की आगे की पढ़ाई के लिए गुहार लगायी थी. जिला प्रशासन ने भी आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के परिजनों को भरोसा दिलाया था.
इधर, बीडीओ सीमा कुमार ने पहले गुड़ाबांदा के अर्जुनबेड़ा स्थित बालिका आश्रम आवासीय विद्यालय दोनों बच्चियों के नामांकन के लिए प्रयास किया. वहां नामांकन नहीं हो पाने पर कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन कराया गया. दोनों बच्चियां वहां रह कर पढ़ाई करेंगी.
