11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थलगड़ी समर्थकों ने बंदगांव के 13 गांव के ग्रामीणों के राशन व आधार कार्ड छीने

चक्रधरपुर : पत्थलगड़ी समर्थक ग्रामीणों को सरकारी लाभ लेने से रोक रहे हैं. उन्होंने बंदगांव की तीन पंचायतों के 13गांवों के ग्रामीणों का राशन, आधार कार्ड व बैंक पासबुक छीन लिया है. यह मामला बीडीओ संग बैठक के दौरान सामने आया. बंदगांव हाट परिसर में सोमवार को बीडीओ कामेश्वर बेदिया और मानकी-मुंडाओं की बैठक चल […]

चक्रधरपुर : पत्थलगड़ी समर्थक ग्रामीणों को सरकारी लाभ लेने से रोक रहे हैं. उन्होंने बंदगांव की तीन पंचायतों के 13गांवों के ग्रामीणों का राशन, आधार कार्ड व बैंक पासबुक छीन लिया है. यह मामला बीडीओ संग बैठक के दौरान सामने आया. बंदगांव हाट परिसर में सोमवार को बीडीओ कामेश्वर बेदिया और मानकी-मुंडाओं की बैठक चल रही थी. इसी दौरान बीडीओ को जानकारी दी गयी कि बंदगांव की चांपाबा, जलासर व मेरमगुटू पंचायत में पत्थलगड़ी समर्थक ग्रामीणों को सरकारी लाभ लेने से रोक रहे हैं.

खूंटी के नामजद फरार अभियुक्त जोसेफ पूर्ति व मुढ़ू के बिरसा ओड़िया के नेतृत्व में पत्थलगड़ी समर्थक इन तीनों पंचायतों में सक्रिय हैं. अब तक 13 गांवों से ग्रामीणों का बैंक खाता, राशन व आधार कार्ड जब्त कर लिया गया है. ग्रामीणों को एक रुपये में जहाज का सफर, ट्रेन की यात्रा व पूरे परिवार काे अनाज का लालच दिया जा रहा है. दोनों नेतृत्वकर्ता 6 माह पहले ही गुजरात से प्रशिक्षण प्राप्त कर बंदगांव आये हैं. इस मामले को लेकर बंदगांव बीडीओ व डीआइजी से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें