जांच में जरूरत पड़ी तो शव का निकालकर होगा पोस्टमॉर्टम
Advertisement
बस्तीवासियों ने थाने में की शिकायत बेटे ने की असगरी खातून की हत्या
जांच में जरूरत पड़ी तो शव का निकालकर होगा पोस्टमॉर्टम चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत स्थित मुस्लिम बस्ती में 30 मई की रात छत से गिरकर असगरी खातून (65) की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतका के देवर मो समसु और बस्तीवासियों ने घटना को दुर्घटना की बजाय हत्या बता पुलिस […]
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत स्थित मुस्लिम बस्ती में 30 मई की रात छत से गिरकर असगरी खातून (65) की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतका के देवर मो समसु और बस्तीवासियों ने घटना को दुर्घटना की बजाय हत्या बता पुलिस से जांच की मांग की है.
महिला की हत्या का आरोप मृतका के पुत्र मो यासीन पर लगाया है. दूसरी ओर मामला थाना पहुंचते ही आरोपी मो यासीन घर में ताला लगाकर पत्नी और बच्चों समेत फरार हो गया. इसके बादबस्तीवासी काफी गुस्से में हैं. बस्ती वासियों की शिकायत पर चाकुलिया थाना प्रभारी त्रिभुवन राम व धालभूमगढ़ थाना प्रभारी शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचे. पड़ोसियों से पूछताछ की.
महिलाओं ने देखी थी असगरी के शरीर पर चोट के निशान
बस्तीवासियों ने बताया कि उन्हें पूरा संदेह है कि असगरी खातून की हत्या की गयी है.मोहम्मद यासीन अपनी मां असगरी को कई वर्षों से प्रताड़ित कर रहा था. कई बार यासीन ने अपनी मां को घर के बाहर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था. असगरी की मौत के बाद शरीर पर महिलाओं ने चोट के निशान देखे थे.महिलाओं ने कहा कि सामाजिक दबाव को देख उस दौरान किसी ने मुंह नहीं खोला.
30 मई की मध्यरात्रि को हुई थी घटना
30 मई की रात हुई घटना के बाद मो यासीन ने बताया था कि उसकी मां असगरी उसके दो बच्चों के साथ छत पर सोने गई थी.
आधी रात में मच्छरदानी खुल गई. मच्छरदानी की रस्सी बांधने के क्रम में छत से गिर गयी. इससे उसके सिर पर चोट लगी.
उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां से गंभीर अवस्था में उसे झाड़ग्राम रेफर कर दिया गया. झाड़ग्राम अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement