ग्रामीणों ने बस्ती में किया हंगामा
Advertisement
बस्ती के बीच गंदा पानी बहाने का विरोध, थाने में शिकायत
ग्रामीणों ने बस्ती में किया हंगामा गालूडीह : गालूडीह हाटचाली रोड स्थित मुनू बाउरी के घर से गंदा पानी बस्ती के बीच बहाने पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया. इसकी शिकायत पहले पंचायत से की. सूचना पाकर मुखिया सुभाष सिंह, उप मुखिया राजाराम गोप पहुंचे. उन्होंने स्थिति देखी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुनू […]
गालूडीह : गालूडीह हाटचाली रोड स्थित मुनू बाउरी के घर से गंदा पानी बस्ती के बीच बहाने पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया. इसकी शिकायत पहले पंचायत से की. सूचना पाकर मुखिया सुभाष सिंह, उप मुखिया राजाराम गोप पहुंचे. उन्होंने स्थिति देखी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुनू बाउरी के पुत्र रंजीत बाउरी ने हाइवे किनारे होटल खोला है.
होटल में खाने के सामान और मिठाई घर में बनाते हैं. छेना का पानी समेत अन्य कचरा बस्ती में बहा देते हैं. इससे गंदा पानी जम गया है. दुर्गंध आ रहा है. इससे आस पास के बस्ती वासी परेशान हैं. ग्रामीणों ने कहा बरसात में महामारी फैल सकती है. इसकी सफाई नहीं करायी जा रही है. मुखिया और उप मुखिया ने थाना जाकर इसकी शिकायत की.
गंदा पानी बहाने वालों के खिलाफ कार्रवाई मांग की. पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस को बताया कि कई दिनों से ग्रामीण गंदा पानी बहाने वालों को मना कर रहे हैं. परंतु मनमर्जी ढंग से गंदा पानी बहाया जा रहा है. पुलिस ने आश्वासन दिया कि इस मामले में कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement