घाटशिला थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
Advertisement
चापड़ी में अपराधियों ने होटल फूंका 50 हजार रुपये का हुआ नुकसान
घाटशिला थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज होटल मालिक के समक्ष रोजी-रोटी पर भी संकट घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत चापड़ी में 12 मई की रात अपराधियों ने मानिक मन्ना के झोपड़ी होटल में आग लगा दी. आग से झोपड़ी होटल जलकर राख हो गया. होटल में रखे सामान जल गये. इससे होटल मालिक को […]
होटल मालिक के समक्ष रोजी-रोटी पर भी संकट
घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत चापड़ी में 12 मई की रात अपराधियों ने मानिक मन्ना के झोपड़ी होटल में आग लगा दी. आग से झोपड़ी होटल जलकर राख हो गया. होटल में रखे सामान जल गये. इससे होटल मालिक को 50 हजार रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचा है.
मानिक मन्ना ने बताया कि होटल चला कर किसी तरह परिवार का गुजारा करता था. पुआल के साथ-साथ होटल में रखी खाद्य सामग्री समेत अन्य सामान जल कर राख हो गये. उन्होंने थाना में लिखित शिकायत की है. इसमें कहा गया कि 12 मई की रात लगभग 10.30 बजे अज्ञात लोगों ने झोपड़ी में आग लगा दी. इससे झोपड़ी जल कर राख हो गयी.
आसपास के लोगों ने आ बुझाने का प्रयास किया. श्री मन्ना ने कहा कि इस मामले की शिकायत मुखिया और ग्राम प्रधान लिखित रूप से की गयी है. मुखिया सोमवारी सोरेन ने इसकी शिकायत थाना में की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement