चक्रधरपुर : बंदगांव थाना अंतर्गत सिंदरीबेड़ा पंचायत के गुंडई निवासी बिट्टू पुरती (45) की आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने घर से बुला कर हत्या कर दी और शव हरदुबुरू जंगल में फेंक दिया. घटना 18 अप्रैल (गुरुवार) की है.
सूचना पाकर रविवार को पुलिस घटनास्थल पहुंची. शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के मुताबिक करीब आधा दर्जन नकाबपोश अपराधी रात करीब 12 बजे बिट्टू के घर पहुंचे. आवाज देकर अपराधियों ने बिट्टू को घर से बाहर निकलने को कहा. जैसे ही बिट्टू घर से बाहर निकला उसे जबर्दस्ती हरदुबुरू जंगल ले जाकर टांगी से काट कर उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने शुक्रवार को जब बिट्टू की खोजबीन शुरू की, तो उसका शव जंगल में मिला. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत स्थिति में पड़ा था. परिजनों को बिट्टू की पहचान करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
शव मिलने के बाद परिजनों शनिवार का इसकी जानकारी मुंडा जोटो पुरती को दी. मुंडा ने घटना की जानकारी बंदगांव पुलिस को दी. इसके बाद रविवार को बंदगांव पुलिस घटनास्थल पहुंची. देर शाम पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.