घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय के इंटर प्रथम वर्ष के छात्र जादूगोड़ा के कुलामाड़ा निवासी भरत मार्डी (17) का गुरुवार को इलाज के दौरान एमजीएम में निधन हो गया.
भरत ने इलाज कराने के लिए कॉलेज में आवेदन देकर छुट्टी ली थी. उसके पिता अंपा मार्डी और मां रूकमिनी मार्डी है. घाटशिला कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दासमात मुर्मू ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से बीमार था. परिजनों ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर के कारण उसकी मौत हो गयी.