स्कूल जमीन विवाद का हल नहीं किये जाने का विरोध
मुसाबनी : विक्रमपुर के ग्रामीणों ने स्कूल जमीन विवाद का हल अब तक नहीं किये जाने के विरोध में बुधवार को बैठक कर विक्रमपुर मवि में ताला जड़ दिया. स्कूल प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक ग्राशिस के अध्यक्ष कुशल कर्मकार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्कूल में नया भवन बनाने के लिए फंड आने की बात की गयी.
बैठक में स्कूल के जमीन दाता मंगत हांसदा तथा दुलाराम हांसदा ने कहा कि 1958 में उनके परिवार की ओर से स्कूल भवन निर्माण के लिए जमीन दी गयी थी. मंगत हांसदा ने कहा कि अब उनका परिवार बड़ा हो गया है. जमीन कम पड़ रहा है. ऐसे में उनके जमीन पर नया स्कूल भवन बनाने का विरोध कर रहे हैं. बैठक में ग्राम प्रधान मान सिंह सोरेन, गोहला की मुखिया नानी सोरेन, उप मुखिया शिखर कैवर्त, वार्ड सदस्य मसांग सोरेन आदि उपस्थित थे.
बैठक में कहा गया कि स्कूल के जमीन विवाद को सुलझाने के लिए सीओ, उप प्रमुख तथा थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा गया, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई पहल नहीं की. प्रशासन की उदासीनता पर आक्रोश व्यक्त करते हुए स्कूल भवन में बेमियादी तालाबंदी करने का निर्णय लिया गया. कुछ ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल भवन का निर्माण होना चाहिए. बैठक में ग्रामीणों ने स्कूल भवन के जमीन विवाद का त्वरित समाधान करने के लिए सीओ को आवेदन देने का निर्णय लिया, ताकि स्कूल भवन के लिए आबंटित राशि का उपयोग हो सके.