मुसाबनी : मुसाबनी के केलाबगान में एक महिला से बुधवार को गहना सफाई करने वाले गिरोह ने गहना सफाई करने के नाम पर करीब 50 हजार रुपये के सोने के चेन, अंगूठी लेकर फरार हो गया. करीब 11.30 बजे दो व्यक्ति बाइक से केलाबगान पहुंचे. वट वृक्ष के नीचे गाड़ी खड़ी कर बर्तन गहने सफाई करने की बात कर दोनों आसपास निकले. एक व्यक्ति सुधाकर घोष के घर में घुसा.
उनकी पत्नी अंबिका घोष से बर्तन साफ कराने की बात कही. युवक ने उनके गले से चांदी के चेन को भी साफ कर दिखा दिया. फिर युवक ने सोने के गहने की भी सफाई कराने का अनुरोध किया. महिला युवक के बातों में आ गयी. वह घर में रखे सोने के चेन को भी साफ करने के लिए दे दिया. युवक ने कहा कि सोने के गहने को चमकाने के लिए एक स्टील के टिफीन में हल्दी पानी की जरूरत है.
उसने उक्त टिफीन में अंगूठी और सोने के चेन को डाल कर उसे बंद कर उबालने को कहा. इसी बीच युवक ने महिला का ध्यान हटाने के लिए पीने के लिए पानी लाने को कहा. इसी क्रम में सोने के चेन और अंगूठी को टिफीन में डालने की बजाय अपने बैग में डाल लिया. जब महिला पानी लेकर आयी, तो उसने टिफीन को आग में रख कर दो मिनट उबालने को कहा और वहां से खिसक गया. महिला ने जब टिफीन में अपनी अंगूठी तथा सोने के चेन को खोजा, तो गायब पाया. स्थानीय युवकों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो लोगों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन युवक फरार हो चुके थे.