Advertisement
जादूगोड़ा : चार साल से बंद पड़ी यूसिल की माइंस खुली
जादूगोड़ा : यूसिल की जादूगोड़ा माइंस करीब चार सालों तक बंद रहने के बाद शनिवार को खुल गयी. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं यूसिल के सीएमडी सीके असनानी ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा-अर्चना कर और फीता काटकर माइंस का उद्घाटन किया. सोमवार से ए, बी और सी शिफ्टों में काम शुरू हो […]
जादूगोड़ा : यूसिल की जादूगोड़ा माइंस करीब चार सालों तक बंद रहने के बाद शनिवार को खुल गयी. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं यूसिल के सीएमडी सीके असनानी ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा-अर्चना कर और फीता काटकर माइंस का उद्घाटन किया.
सोमवार से ए, बी और सी शिफ्टों में काम शुरू हो जायेगा. सात सितम्बर 2014 को माइंस बंद होने के बाद अन्य माइंस में भेजे गये लगभग 970 स्थायी मजदूर वापस पहुंच चुके हैं.
उद्घाटन के अवसर पर श्री असनानी ने माइंस खुलने का पूरा श्रेय सासंद को दिया. इस अवसर पर यूसिल के डायरेक्टर फाइंनास देवाशीष घोष, माइंस मैनेजर मनोज कुमार, केएस परियार, डी हांसदा, महेश्वर तिवारी, पीएन सरकार, राजेश कुमार आदि यूसिल के अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement