गुवा शहीद दिवस समारोह में बोले पूर्व सीएम हेमंत सोरेन
किरीबुरू : झामुमो को हमारे पूर्वजों, शहीदों, आंदोलनकारियों ने जन्म दिया है. राज्य के शहीदों, आंदोलनकारियों को अपनी प्रेरणा मान हम जल, जंगल, जमीन व अधिकार की लड़ाई आज भी लड़ने को मजबूर हैं. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम के गुवा में कही. वह गुवा शहीद दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा की राज्य में हम अपने पूर्वजों के बलिदान व संघर्ष की वजह से जिंदा हैं. क्योंकि पूर्वज संघर्ष कर शहादत नहीं देते तो आदिवासी-मूलवासी का अस्तित्व खत्म हो जाता. हेमंत सोरेन ने कहा कि सौ वर्ष पहले जो शोषण था.
उससे कहीं ज्यादा आज है. लुटेरों व पॉकेटमारों वाली भाजपा सरकार हमारी जल, जंगल, जमीन हथियाने के लिये निरंतर नये कानून बना रही है. हमारी जमीन पर से हमें विस्थापित कर टाटा, धनबाद आदि जैसा शहर निरंतर बसाये जा रहे हैं. नौकरी रघुवर दास, उनके परिवार तथा यूपी, बिहार के लोगों को दी जा रही है. हमें राज्य मिला, लेकिन सपना साकार नहीं हुआ. भाजपा ने कोई कुर्बानी अलग राज्य के लिये नहीं दी, लेकिन सत्ता का सुख भोग रही है.
अनाज गोदाम में सड़ रहे, लोग भूख से मर रहे : पूर्व सीएम ने कहा कि हम जब सत्ता में आये तो गुवा के शहीदों के आश्रितों को नौकरी दी. अगर दुबारा सत्ता में आयेंगे, तो झारखंड आंदोलनकारियों व शहीदों को सम्मान व नौकरी देंगे. हमने पचास फीसदी महिलाओं को नौकरी में आरक्षण देने तथा विधवा व वृद्धा पेंशन देने का एलान किया, जिसे भाजपा सरकार ने बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि हमें इस सरकार को उखाड़ फेकने के लिए राजनीतिक लड़ाई के साथ-साथ सत्ता की लड़ाई भी लड़नी होगी. इसके लिए भाजपा के नेता से लेकर कार्यकर्ताओं तक को गांव में नहीं घुसने देने का प्रण लेना होगा. कार्यक्रम में विधायक दीपक बिरूवा, निरल पूर्ति, जोबा माझी, दशरथ गागराई, बहादुर उरांव, कृष्णा मार्डी आदि उपस्थित थे.