21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसाबनी व डुमरिया केजीबीवी के भवन पूरा करे ठेकेदार

घाटशिला. अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने की बैठक, कहा अल्पसंख्यकों को सरकारी सहायता मिल रही या नहीं, ली जानकारी घाटशिला : मऊभंडार निदेशक बंगला में गुरुवार को अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी और गुरुदेव सिंह राजा ने अनुमंडल व प्रखंडों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. अल्पसंख्यकों को योजनाओं का लाभ मिल रहा या […]

घाटशिला. अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने की बैठक, कहा

अल्पसंख्यकों को सरकारी सहायता मिल रही या नहीं, ली जानकारी

घाटशिला : मऊभंडार निदेशक बंगला में गुरुवार को अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी और गुरुदेव सिंह राजा ने अनुमंडल व प्रखंडों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. अल्पसंख्यकों को योजनाओं का लाभ मिल रहा या नहीं, इसकी जानकारी ली. बैठक के बाद श्री षाड़ंगी ने बताया कि मुसाबनी और डुमरिया प्रखंड में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भवन अधूरा है. प्रशासन पहल कर अधूरे भवनों को पूरा कराये, ताकि छात्राओं को दिक्कत न हो.

भाषाई अल्पसंख्यक को मिलना चाहिए लाभ : श्री षाड़ंगी ने बताया कि अल्पसंख्यक के लिए केंद्र और राज्य सरकार योजनाएं चला रही है. शिक्षा क्षेत्र में भाषाई अल्पसंख्यक को उनका लाभ मिलना चाहिए. योजनाओं की प्रखंड वार समीक्षा की गयी. एक सप्ताह में बीडीओ और बीएसओ को फॉर्मेट में भरकर एसडीओ को भेजना है. एसडीओ उक्त फॉर्मेट को आयोग को भेजेंगे. अल्पसंख्यकों को कितने शौचालय मिले हैं व कितने देने की योजना है. इसकी जानकारी ली गयी है. इस सत्र में सभी बच्चों को छात्रवृत्ति मिल चुकी है. 29 जून तक पेंशन मामले में फॉर्मेट भरकर भेजना है.

1984 के दंगे में मारे गये लोगों को मिला लाभ : राजा : बैठक में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा ने कहा कि 1984 दंगे में मारे गये सिख समुदाय के सभी लोगों को क्षतिपूर्ति का लाभ मिल चुका है. केंद्र ने राज्य सरकार को इस मामले में कार्रवाई की बात कही थी. आयोग ने अनुमंडल में इस मामले की जांच करायी. एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला.

जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय मामले की होगी जांच : अशोक षाड़ंगी ने कहा जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय के मामले में आयोग को शिकायत मिली है. जब से स्कूल संचालित हैं. एक भी एससी/एसटी को नौकरी नहीं मिली है. इसकी जांच जारी है. प्रबंधन समिति को कागजात के साथ रांची बुलाया गया है. स्कूल प्रबंधन समिति सरकारी गाइड लाइन के तहत काम कर रहा है या नहीं, इसकी जांच की जायेगी. गड़बड़ी मिली तो सरकारी सहायता रोकी जायेगी.

बैठक में एसडीओ अरविंद लाल, सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, बीडीओ संजय पांडेय, शादां नुसरत, हारून रसीद, बीइइओ बैधनाथ प्रधान, बैकुंठ महतो समेत विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, अंचल के सीओ, सीडीपीओ, बीइइओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें