11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट मामले का निदान नहीं किया गया तो आमरण अनशन

घाटशिला : भदुआ पंचायत के खरस्वती शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को महिला समूह की बैठक सुनीता टुडू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि खरस्वती गांव में 2 फरवरी को प्रखंड कर्मी संग हुई मारपीट को लेकर बीडीओ ने मयती टुडू, अनंत मुर्मू समेत छह अज्ञात लोगों पर बेवजह मामला […]

घाटशिला : भदुआ पंचायत के खरस्वती शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को महिला समूह की बैठक सुनीता टुडू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि खरस्वती गांव में 2 फरवरी को प्रखंड कर्मी संग हुई मारपीट को लेकर बीडीओ ने मयती टुडू, अनंत मुर्मू समेत छह अज्ञात लोगों पर बेवजह मामला दर्ज कराया है. इस मामले में महिला समूह चुप नहीं बैठेगी. एक सप्ताह में मामले का निदान नहीं हुआ, तो प्रखंड कार्यालय पर महिलाएं आमरण अनशन पर बैठ जायेंगी.

ग्रामीमों की बैठक में मयती टुडू ने कहा कि मुख्यमंत्री जन संवाद में 30 जनवरी को स्वयं मामले को रखा था. दो फरवरी को घाटशिला के बीडीओ संजय पांडेय आयें और योजना का निरीक्षण करने के नाम पर बेवजह कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया. महिला समूह ने पुलिस के वरीय पदाधिकारी से लेकर सभी को लिखित रूप से ज्ञापन दिया. थाने में मयती टुडू और अनंत मुर्मू ने 11 फरवरी को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया.
इसके अलावा खरस्वती गांव में ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार दास और जल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ महेंद्र बैठा ने 21 फरवरी को मामले की जांच और कार्य में गड़बड़ी की बात स्वीकारी. लेकिन इसमें कौन दोषी है‍, प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इसकी घोषणा नहीं की. इसलिए एक सप्ताह के अंदर मामले का समाधान नहीं हुआ तो प्रखंड कार्यालय के पास आमरण अनशन पर बैठेंगे. बैठक में मालती टुडू, अनंत मुर्मू, दुख राम टुडू, बबलू हांसदा, महेश्वर टुडू, रायसन सोरेन, दासमात सोरेन, माही मुर्मू समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें