मामले को लेकर आयडा प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय
गम्हरिया : रविवार को जिस समय मुख्यमंत्री रघुवर दास करोड़ों रुपये की लागत से सापड़ा में बनने वाली सिवरेज प्लांट का नींव रख रहे थेे, उसी समय सापड़ा गांव के ग्रामीण निर्माण स्थल पर निर्माण का विरोध शुरू कर दिया. साथ ही अंतिम सांस तक प्लांट निर्माण का विरोध करने का निर्णय लिया.
ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण उक्त गांव में किसी भी कीमत पर कचरा प्लांट लगने नहीं देंगे. साथ ही मामले को लेकर आयडा प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर पार्षद कुंती महतो, महेश्वर महतो, दीपक मंडल, रासबिहारी महतो समेत सापड़ा व उत्तमडीह के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.