1374 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ और 1366 का ही जैक ने भेजा पंजीयन
Advertisement
घाटशिला महाविद्यालय में इंटर का फॉर्म भरने के लिए उमड़ी भीड़
1374 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ और 1366 का ही जैक ने भेजा पंजीयन घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय में इंटरमीडिएट का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है. इसे लेकर शुक्रवार को कॉलेज में विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. कॉलेज के वाणिज्य, विज्ञान और कला संकाय के काउंटर पर लंबी कतार लगी रही. दोपहर […]
घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय में इंटरमीडिएट का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है. इसे लेकर शुक्रवार को कॉलेज में विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. कॉलेज के वाणिज्य, विज्ञान और कला संकाय के काउंटर पर लंबी कतार लगी रही. दोपहर दो बजे तक केवल 13 छात्र-छात्राओं ही फॉर्म भर पाये थे. प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने बताया कि देर रात में जैक का वेबसाइट खुला तो केवल 13 छात्र-छात्राओं का ही फॉर्म भरा जा सका. शेष विद्यार्थियों का फॉर्म फिल अप अभी तक नहीं हो पाया है.
दूसरी तरफ कॉलेज से 1374 छात्र-छात्राओं का पंजीयन परिषद को भेजा गया था. लेकिन जैक ने आठ विद्यार्थियों का पंजीयन रसीद नहीं भेजा है. इससे आठ विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए परेशान हैं. प्राचार्य ने बताया कि एक छात्र प्रभात महतो का पंजीयन रसीद जैक ने भेजा है. दूसरी तरफ वेबसाइट नहीं खुलने से छात्र-छात्राएं फॉर्म फिल अप नहीं कर पा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement