घाटशिला : घाटशिला के फूलडुंगरी स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास मैदान में कोल्हान विश्वविद्यालय की इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल गुरुवार को खेला गया. इसमें को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर ने करीम सिटी कॉलेज को 67-47 प्वाइंट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता में तृतीय स्थान घाटशिला कॉलेज और चतुर्थ स्थान जेएनएल कॉलेज चक्रधरपुर को मिला. इसमें सात कॉलेजों की टीम ने भाग लिया. सेमीफाइनल में करीम सिटी कॉलेज ने घाटशिला कॉलेज को हराया. पुरस्कार वितरण समारोह में घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार ने कहा हार-जीत होती रहती है. हार से घबराना नहीं चाहिए.
आगे प्रयास करने की जरूरत है. समारोह में डॉ नरेश कुमार, डॉ मनमथ नारायण सिंह, प्रो मुकुटधारी प्रसाद सिंह, प्रो मुश्ताक अहमद, डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, सतीश प्रसाद, बीएल कर्ण, प्रसन्न कुमार बिसई, प्रो एस चंद्रा, महेश्वर प्रमाणिक, छात्र संघ अध्यक्ष दासमात मुर्मू, टीका राम सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे. केयू की कबड्डी टीम :
अजय हेंब्रम, विकास सामंत, गणेश पुर्ति, पिंटू कुमार यादव, सेपन सिंह, मिथुन सिंह, विपुल कुमार, अर्जुन भुइयां, संजय हेंब्रम, जवाहर लाल सिंह, सुखदेव बारीक और सुरक्षित में मनीष हेंब्रम और अरशद कुमार शामिल हैं. टीम में को-ऑपरेटिव कॉलेज के चार, केसीसी के चार, घाटशिला कॉलेज के दो, बहरागोड़ा और केएस कॉलेज सरायकेला के एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया गया.