10 को आनंदलोक अस्पताल का उदघाटन करेंगे मुख्यमंत्री
उदघाटन के दिन 10 वृद्ध महिलाओं को वस्त्र भी मिलेगा
चाकुलिया : चाकुलिया के अग्रसेन भवन में मंगलवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणों संग अभय महंती की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में 10 नवंबर को सीएम रघुवर दास के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ गोस्वामी ने सभी से सहयोग मांगा. कार्यक्रम में शेष दो दिन बचे हैं. सभी ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता जोरों से प्रचार प्रसार में जुट जायें. टीम बना कर नगर और ग्राम पंचायत तक प्रचार करें. डोर-टु-डोर जाकर लोगों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दें. डॉ गोस्वामी ने कहा कि 10 नवंबर को सीएम आनंदलोक अस्पताल का उदघाटन करेंगे.
उसी दिन से ही अस्पताल का ओपीडी खुल जायेगा. धीरे-धीरे अन्य सेवाएं भी शुरू की जायेंगी. फिल्हाल अस्पताल में एक डॉक्टर और कुछ नर्स आ चुकी हैं. जांच मशीन और दवा भी अस्पताल पहुंच चुकी है. ओपीडी में 10 रुपये में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि उदघाटन के दिन ही 10 वृद्ध महिलाओं को वस्त्र दिया जायेगा. अस्पताल के लिए ट्रेड लाइसेंस मिल चुका है. ड्रग लाइसेंस भी जल्द मिलेगा. क्लिनिकल लाइसेंस लेने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि आगामी 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सीएम स्वास्थ्य लाभ के क्षेत्र में क्रांतिकारी योजनाओं की घोषणा करेंगे. इस बैठक में शंभू मल्लिक, शतदल महतो, साधन मल्लिक, प्रमोद मिश्रा, लखी नारायण दास, चंद्रदेव महतो, जवाहर लाल महतो, सुरेश सिंह, राणा गोप, जतीन बेरा, शशांक पाल, सचिन पाल, बबलू गिरी, राजीव महापात्रा, बापी महंती, सुधीर बेरा, जमुना टुडू आदि उपस्थित थे. बैठक के बाद डॉ गोस्वामी ने बेंद और मुढ़ाठाकुरा गांव का दौरा कर ग्रामीणों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. वे डोर-टु-डोर गये और ग्रामीणों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया.