30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंदलोक अस्पताल का उद‍्घाटन 12 को करेंगे सीएम

चाकुलिया : चाकुलिया के मातृ सेवा सदन में आनंदलोक अस्पताल का सपना अब साकार होने को है. आनंदलोक अस्पताल सज-धज कर तैयार है, जिसका उद्घाटन 12 नवंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. उक्त बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कही. इस मसले पर गुरुवार को डॉ गोस्वामी एवं आनंदलोक के चेयरमैन […]

चाकुलिया : चाकुलिया के मातृ सेवा सदन में आनंदलोक अस्पताल का सपना अब साकार होने को है. आनंदलोक अस्पताल सज-धज कर तैयार है, जिसका उद्घाटन 12 नवंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. उक्त बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कही. इस मसले पर गुरुवार को डॉ गोस्वामी एवं आनंदलोक के चेयरमैन डीके सर्राफ रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले और अस्पताल की विस्तृत जानकारी दी. डॉ गोस्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री आनंदलोक के उदघाटनकर्ता तथा मुख्य अतिथि होंगे.

स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी तथा सांसद विद्युत वरण महतो विशिष्ट अतिथि होंगे. जबकि समारोह की अध्यक्षता डॉ गोस्वामी करेंगे. डॉ गोस्वामी ने बताया कि आनंदलोक के लिए यहां की जनता ने एक स्वर से मांग की थी. उन्होंने कहा आनंदलोक अस्पताल में चिकित्सक समेत अन्य स्टाफ आ गये हैं. ओपीडी बन कर तैयार है. नेत्र, महिला रोग तथा जेनरल सर्जरी के लिए ऑपरेशन थियेटर का निर्माण भी हो गया है.

चाकुलिया में आनंदलोक अस्पताल की मांग यहां की जनता महत्वपूर्ण मांग थी. यहां के लोगों के सहयोग तथा मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल से आनंदलोक अस्पताल खुलने का सपना 12 नवंबर को साकार हो जायेगा. अब यहां के मरीजों को पश्चिम बंगाल जाना नहीं पड़ेगा. गरीबों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. यहां की चिकित्सा व्यवस्था को एक नयी दिशा और दशा मिलेगी. अपेक्षाकृत कम खर्च पर आनंदलोक मरीजों का इलाज करेगा. डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा.
2004 में इंद्र धनुष ने आनंदलोक समूह को दिया था मातृ सेवा सदन
मालूम हो कि यहां की इंद्र धनुष संस्था ने मातृ सेवा सदन शुरू किया था. बेहतर संचालन के लिए वर्ष 2004 में इस अस्पताल को आनंदलोक समूह को दे दिया गया. अस्पताल के कुछ भाग पर कब्जा होने के कारण आनंदलोक शुरू नहीं हो सका. इस साल अस्पताल को खोलने के लिए डॉ गोस्वामी ने प्रयास शुरू किया. यहां की जनता के साथ बैठक की. आनंदलोक के चेयरमैन डीके सर्राफ से मिले. मुख्यमंत्री के आदेश से जिला प्रशासन ने आंनदलोक को खोलने के लिए सभी अड़चनों को दूर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें