घाटशिला : गुड़ाबांदा के तलपाथर पाड़ा में बीकॉम पार्ट वन की छात्रा के घर में घुसकर कैमा निवासी आशीष घोष ने दुष्कर्म का प्रयास किया. छात्रा की नींद खुलने व शोर मचाने पर आरोपी ने दो तल्ला मकान की छत से कूद गया. इससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे पहले माकड़ी अस्पताल लाया गया. यहां से एमजीएम रेफर किया गया. उसे टीएमएच में भरती कराया गया है. यहां उसका इलाज जारी है.
Advertisement
छात्रा के घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास, केस
घाटशिला : गुड़ाबांदा के तलपाथर पाड़ा में बीकॉम पार्ट वन की छात्रा के घर में घुसकर कैमा निवासी आशीष घोष ने दुष्कर्म का प्रयास किया. छात्रा की नींद खुलने व शोर मचाने पर आरोपी ने दो तल्ला मकान की छत से कूद गया. इससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे पहले माकड़ी अस्पताल लाया […]
घटना 31 अक्तूबर की रात की है. छात्रा घाटशिला के बलदेवदास संतलाल महिला कॉलेज में पढ़ती है. छात्रा के बयान पर घाटशिला थाने में धारा 450, 341, 506, 511, 34, पोस्को एक्ट की धारा 8/13/18 और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 (1), (x), (x1) के
तहत आशीष घोष और उसके पिता काली पदो घोष के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है.
शोर मचाने पर बहन और घर के अन्य सदस्य उठे : जानकारी के मुताबिक 31 अक्तूबर की रात 3.30 बजे छात्रा ने शोर मचाया. उसकी बहन व घरवाले पहुंचे. हालांकि आशीष तबतक छत से कूदकर फरार हो गया. इसकी सूचना थाने में दी गयी.
दो तल्ले से कूदा आरोपी टीएमएच में भर्ती
छात्रा के परिवार वाले व पड़ोसियों ने आशीष से पूछा तो उसने बताया कि पास के निर्माणाधीन मकान की तरफ से छात्रा के घर पर चढ़ा था. उसकी नीयत गलत संबंध बनाने का था. इस बीच उसके पिता काली पदो घोष धमकी दे रहे हैं कि अगर पुत्र को कुछ हुआ तो छात्रा के परिजनों को जान से मार देंगे. जाति सूचक शब्द सार्वजनिक स्थान पर बोल कर धमकी दे रहे हैं. इससे परिवार के सदस्य डरे और सहमे हुए हैं. इस घटना के बाद छात्रा डर गयी थी. इसके कारण घाटशिला चली आयी थी. 1 नवंबर 2017 को थाना पर आकर इसकी लिखित सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement