चाकुलिया : झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक, बोले विधायक
चाकुलिया : चाकुलिया के अग्रसेन भवन में शनिवार को झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक अध्यक्ष साहेब राम मांडी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड में रघुवर सरकार अब तक की सबसे नाकाम सरकार है. सरकार हजार दिन की उपलब्धियां गिना रही है और समारोह आयोजित कर खुशियां मना रही है.
जबकि हजार दिनों में सरकार ने राज्य के लोगों को सिर्फ छला है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ग्रामीणों के समक्ष इस नाकाम सरकार की पोल खोलें. विशिष्ट अतिथि बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि झामुमो क्षेत्रीय पार्टी है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही राज्य का विकास संभव है. भाजपा सरकार तो शराब बेचने में व्यस्त है.
उन्हें भोली-भाली जनता से क्या मतलब. भाजपा सरकार विकास के नाम पर राज्य की जनता को ठग रही है. रामदास ने कहा कि सरकार स्थानीय नीति लागू कर यहां के युवाओं को उनके हक और अधिकार से वंचित करना चाहती थी. लेकिन झामुमो के आंदोलन के कारण सरकार को नीति वापस लेनी पड़ी. यह झामुमो की जीत है.
उन्होंने कहा कि झामुमो सत्ता में आया तो क्षेत्र और राज्य का विकास होगा. चाकुलिया नगर कमेटी और पंचायत कमेटी का पुनर्गठन किया जायेगा और बूथ कमेटी का गठन भी नये सिरे से किया जायेगा.
बैठक में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू, शुभेंदु महतो, नपं अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, शास्त्री हेंबम, जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, मनोरंजन महतो, श्याम मांडी, मोहन मिश्रा, मोहन सोरेन, कल्पना माहली, अर्जुन हेंब्रम, घनश्याम महतो, भरत पात्र, धनंजय करूणामय, बलराम महतो आदि उपस्थित थे.