ठेकेदार ने शुरू किया काम
गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज में मिहिया कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 28 लाख की लागत से हो रहे पीसीसी पथ निर्माण में अनियमितता का आरोप लग रहे हैं. शनिवार को कार्य स्थल पर प्रमुख श्रुति देवगम के नेतृत्व में पंचायत के जन प्रतिनिधियों निर्माण कार्य को बंद करवा कर अधीक्षण अभियंता से जांच की मांग थी.
प्रमुख की मांग को दरकिनार कर ठेकेदार ने रविवार से काम शुरू कर दिया. इससे पंचायत प्रतिनिधि भड़क गये व सोमवार को कार्य स्थल पर जाकर जेइ आरजी गिरी और ठेकेदार धर्मेद्र सिंह का घेराव कर दिया. काम की जांच होने तक काम बंद करा दिया. कार्य स्थल पर प्रमुख के साथ मुखिया वकील हेंब्रम, बासंती प्रसाद सिंह, दुर्गा चरण मुमरू, पंसस राखोहरी महतो आदि उपस्थित थे. कार्य स्थल काफी देर तक हंगामा होता रहा. बाद में जेइ ने ठेकेदार को काम बंद करने का आदेश दिया और मामला शांत हुआ.
इइ के आदेश पर काम शुरू : जेइ ने कहा मैं अवकाश पर था. सोमवार को ही लौटा हूं. प्राक्कलन के मुताबिक काम हो रहा है. कहीं-कहीं गड़बड़ी है, जांच होगी. ठेकेदार धर्मेद्र सिंह ने कहा कि इइ के आदेश पर काम शुरू किया है. पंचायत के लोग विभाग से बात कर लें.
प्रतिनिधि मिले एसडीओ से : प्रमुख के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधि घाटशिला के एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद से मिले और पीसीसी पथ निर्माण में बरते जा रहे अनियमितता की शिकायत कर जांच की मांग की. एसडीओ ने इइ को पत्र जारी कर जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. एसडीओ ने प्रमुख से कहा कि मामले की जांच होगी और दोषी कार्रव़ाई होगी.