रैली निकालने के लिए सुरदा जाहरेगाड़ के पास जमा हुए थे मजदूर
Advertisement
आश्वासन पर मजदूरों का पैदल मार्च रुका
रैली निकालने के लिए सुरदा जाहरेगाड़ के पास जमा हुए थे मजदूर बंद सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट जल्द शुरू करने का मिला आश्वासन बकाया भुगतान की प्रक्रिया पर चल रही बात कोर कमेटी से वार्ता कर चरणबद्ध तरीके से मजदूरों को काम दिया जायेगा सुरदा फेज टू के मजदूरों का मई का बकाया वेतन […]
बंद सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट जल्द शुरू करने का मिला आश्वासन
बकाया भुगतान की प्रक्रिया पर चल रही बात
कोर कमेटी से वार्ता कर चरणबद्ध तरीके से मजदूरों को काम दिया जायेगा
सुरदा फेज टू के मजदूरों का मई का बकाया वेतन बैंक में भेजा गया
मुसाबनी : बंद सुरदा माइंस व मुसाबनी प्लांट चालू करने और कर्मियों का बकाया वेतन भुगतान की मांग पर शनिवार को सुरदा माइंस कोर कमेटी के नेतृत्व में सैकड़ों मजदूरों जीएम कार्यालय पैदल मार्च के लिए जाहेरगाड़ में जमा हुए. इसकी जानकारी मिलने पर सीओ साधुचरण देवगम ने कमेटी के नेताओं को मऊभंडार जीएम कार्यालय जाने के बजाय सुरदा में एचसीएल और श्रीराम ईपीसी प्रबंधन की उपस्थिति में मांगपत्र सौंपने के लिए राजी कराया. इसके बाद मजदूरों ने जुलूस नहीं निकाला.
एचसीएल के एजीएम (प्रोजेक्ट) डीके श्रीवास्तव, एजीएम (सुरक्षा) संजय शिवदर्शी, श्रीराम ईपीसी के डीजीएम डीएस घोष जाहरेगाड़ पहुंचे. कोर कमेटी से पांच सूत्री मांगपत्र लिया. इसमें आइआरएल के अचानक भागने से बेरोजगार हुए मजदूरों को रोजगार देने, सुरदा खदान और प्लांट चालू करने, 1500 मजदूरों को बहाल करने, मजदूरों व सुरक्षा कर्मियों का मई का बकाया वेतन भुगतान करने, आइसीएमपीएल ठेका मजदूर व सुरक्षा कर्मियों का बढ़ा वेतन देने, 2007 से मई 17 तक मजदूरों का पीएफ, ग्रेच्युटी, ओवर टाइम, वार्षिक छुट्टी देने समेत अन्य मांगें रखी गयी.
मौके पर डीएसपी अजीत कुमार विमल, सीओ साधुचरण देवगम, बीडीओ संतोष गुप्ता, कमेटी के धनंजय मार्डी, सुभाष मुर्मू, सोबरा हेंब्रम, सोमाय हांसदा, किसुन सोरेन, मानस भट्टाचार्य, सुनील हेंब्रम, कार्तिक बेलदार, कुनू हांसदा, दाखिन हांसदा, संजय गुहा, राजेश सिंह, दामू माहली, गंगाधन पातर आदि उपस्थित थे.
अंचलाधिकारी ने एचसीएएल अधिकारी व श्रीराम ईपीसी अधिकारियों को बुलाकर मांगपत्र सौंपवाया
कार्यादेश मिलने के बाद हैंड ओवर-टेक ओवर का काम चल रहा है. सोमवार से शॉफ्ट समेत अन्य उपकरणों के रख रखाव का काम शुरू होगा. कोर कमेटी से वार्ता कर चरणबद्ध तरीके से मजदूरों को काम दिया जायेगा. सुरदा फेज टू के मजदूरों का मई का बकाया वेतन बैंक में भेज दिया गया है.
– डीएस घोष, डीजीएम, श्रीराम इपीसी
सुरदा खदान में पानी निकासी बंद कर बैठक में पहुंचे मजदूर
मौके पर कोर कमेटी नेे मजदूर व उनके परिवार वालों को संबोधित किया. जुलूस में भाग लेने अनेक महिला श्रमिक, मजदूरों के परिजन,बच्चे आये थे. सभी नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिए हुए थे. इधर सुरदा खदान से शनिवार सुबह की पाली में पानी निकासी बंद कर मजदूर स्वेच्छा से बैठक में शामिल होने पहुंचे थे.
सुरदा खदान व प्लांट का कार्यादेश दे दिया गया है. जल्द काम चालू होगा. बकाया वेतन भुगतान की प्रक्रिया चल रही है. जल्द भुगतान होगा.
– डीके श्रीवास्तव, एजीएम प्रोजेक्ट,एचसीएल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement