घाटशिला : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के तिलो गांव निवासी महिधर राउत के बयान पर सत्य किंकर राउत के खिलाफ अपनी भाभी की पिटाई करने की प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी में कहा गया है कि बड़े भाई सत्य किंकर राउत के दुर्व्यवहार से परिवार का साथ छोड़ कर बहरागोड़ा में रहता हूं. बड़े भाई की विधवा अर्चना राउत अकेली रहती है.
उसका लड़का बाहर पढ़ता है. 23 जून को सत्य किंकर राउत ने भाभी को घर छोड़ने की बात कही और उसके साथ मारपीट की. उसके सिर पर डंडा से मार दिया. इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी. उसे इलाज के लिए बहरागोड़ा अस्पताल पहुंचाया गया. इस संबंध में महिधर राउत के बयान पर सत्य किंकर राउत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है.