Advertisement
राखा माइंस, सिद्धेश्वर-चापड़ी केंदाडीह खदान जल्द शुरू होगी
धोबनी, पाथरगोड़ा व किसनगढ़िया जैसी बंद खदानों का लीज मांगा क्रशर प्लांट के लिए मांगी जमीन मुसाबनी : सांसद विद्युत वरण महतो ने एचसीएल के सीएमडी केडी दीवान के साथ रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. सीएम ने एचसीएल के सीएमडी को झारखंड मोमेंटम में पूंजी निवेश के लिए किए एमओयू को जल्द […]
धोबनी, पाथरगोड़ा व किसनगढ़िया जैसी बंद खदानों का लीज मांगा
क्रशर प्लांट के लिए मांगी जमीन
मुसाबनी : सांसद विद्युत वरण महतो ने एचसीएल के सीएमडी केडी दीवान के साथ रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. सीएम ने एचसीएल के सीएमडी को झारखंड मोमेंटम में पूंजी निवेश के लिए किए एमओयू को जल्द धरातल पर उतारने को कहा. श्री दीवान ने कहा एचसीएल राखा, सिद्धेश्वर-चापड़ी, केंदाडीह खदान को जल्द शुरू करेगी.
राखा माइंस के क्रशर प्लांट खोलने के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की. सीएमडी ने धोबनी, पाथरगोड़ा व किसनगढ़िया जैसी बंद खदानों का लीज एचसीएल को देने का अनुरोध सीएम से किया. सीएम ने कहा कि एचसीएल आवेदन दे, राज्य सरकार लीज देगी. सीएम ने राखा में प्लांट के लिए जमीन देने का भरोसा दिया.
सुरदा के मजदूरों का बकाया भुगतान करे एचसीएल : रघुवर
जानकारी हो कि मोमेंटम झारखंड के दौरान एचसीएल ने झारखंड में करीब एक हजार करोड़ निवेश करने का प्रस्ताव दिया था. सांसद ने सीएम से कहा कि आइआरएल कंपनी रातों-रात सुरदा खदान बंद कर मजदूरों व आपूर्तिकर्ताओं को करोड़ों का भुगतान किए बिना भाग गयी. सीएम ने एचसीएल के सीएमडी को मामले में कार्रवाई व मजदूरों का बकाया भुगतान करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement