25 जून को ताहिर के साथ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज हुई
26 जून को ताहिर की मौत हो गयी, पुलिस ने दो को पकड़ा
27 जून को पुलिस ने तीन लोगों को जेल भेजा
घाटशिला. घाटशिला थानांतर्गत चुनूडीह के ताहिर अंसारी हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार को एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना में मृतक की पत्नी रविया बीबी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पुलिस के मुताबिक ताहिर अंसारी के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी. मारपीट में उसके शरीर में अंदरूनी चोट पहुंची थी.
उसे इलाज के लिए परिजन झाड़ग्राम सरकारी अस्पताल ले गये थे. यहां से चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया था. गरीबी के कारण परिजनों ने उसे जमशेदपुर के टीएमएच में भरती नहीं कराया. उसने 26 जून को दम तोड़ दिया. पुलिस ने मंगलवार को उसके शव को घर से कब्जे में किया. पुलिस ने बताया कि सिर और छाती में चोट के निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद उसकी मौत की सही जानकारी मिलेगी. किस कारण से उसकी मौत हुई.
दूसरी तरफ पुलिस ने पूर्व से हिरासत में लिये गये एक महिला समेत तीन लोगों को मंगलवार को इस मामले में प्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मारपीट के मामले में भादवि की धारा 302 और 34 के तहत चुनूडीह के हासिम अंसारी, सबीना बीबी और नेराज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.