30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय नीति से आदिवासियों को नुकसान

चाकुलिया के भंडारू में विभिन्न दलों के दर्जनों समर्थक झामुमो में शामिल, िवधायक ने कहा चाकुलिया : चाकुलिया पंचायत के भंडारू गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने जुलूस निकाल कर विधायक कुणाल षाड़ंगी का स्वागत किया. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष साहेब राम मांडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न दलों के दर्जनों समर्थक झामुमो में […]

चाकुलिया के भंडारू में विभिन्न दलों के दर्जनों समर्थक झामुमो में शामिल, िवधायक ने कहा

चाकुलिया : चाकुलिया पंचायत के भंडारू गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने जुलूस निकाल कर विधायक कुणाल षाड़ंगी का स्वागत किया. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष साहेब राम मांडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न दलों के दर्जनों समर्थक झामुमो में शामिल हो गये. विधायक ने माला पहना कर सभी का स्वागत किया. विधायक ने कहा कि मूलवासियों और आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए झामुमो ही विकल्प है. भाजपा इनके अधिकारों का हनन कर रही है.विधायक ने कहा कि भाजपा की गलत स्थानीय नीति के कारण मूलवासी और आदिवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संशोधन कर भाजपा आदिवासियों की जमीन पूंजीपतियों को देना चाहती है. झारखंड में स्थिति यह आ गयी है कि सरकार शराब की बिक्री करायेगी.
उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार के खिलाफ एकजुट हों और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए झामुमो को समर्थन दें. विधायक ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वालों को उचित सम्मान मिलेगा. बैठक को सुभेंदु महतो, जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, चाकुलिया नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, मुखिया कान्हाई लाल मांडी, धनंजय करुणामय आदि ने भी संबोधित किया. बैठक का संचालन मनोरंजन महतो ने किया. मौके पर टुलू साव, प्रदीप गिरी, राजेश नामता, बलराम महतो, विनय गिरी, तरणी नायक, सोभन हांसदा, दुलाल मुर्मू, रामचंद्र हांसदा, मनसा राम नायक, जदुनाथ हांसदा समेत अन्य उपस्थित थे. बैठक में बैद्यनाथ हांसदा और बासंती हांसदा के नेतृत्व में पाको सबर, सेफाली सबर, सविता सबर, पानमनी मांडी, सीता किस्कू, राम मांडी, रवींद्र किस्कू, परिमल हांसदा, मोहन मांडी, लखन हेंब्रम, गोपी नाथ मुंडा, मदन नायक, बिहारी नायक, जीतेन नायक, विश्व नायक, परिमल हांसदा समेत विभिन्न गांवों के दर्जनों समर्थक झामुमो में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें