चाकुलिया . केएनजे हाई स्कूल में मना विश्व पर्यावरण दिवस, मुख्य सचिव ने कहा
Advertisement
वन पूर्वजों की धरोहर, इसकी रक्षा करें
चाकुलिया . केएनजे हाई स्कूल में मना विश्व पर्यावरण दिवस, मुख्य सचिव ने कहा कहा- ग्रामीण अर्थव्यवस्था वनों पर ही आधारित वनों से सांस्कृतिक, धार्मिक व आर्थिक लगाव चाकुलिया : चाकुलिया स्थित केएनजे हाई स्कूल के व्यायामशाला में वन प्रबंधन व संरक्षण महासमिति ने तीन दिवसीय विश्व पर्यावरण दिवस समारोह का आयोजन किया. सोमवार को […]
कहा- ग्रामीण अर्थव्यवस्था वनों पर ही आधारित
वनों से सांस्कृतिक, धार्मिक व आर्थिक लगाव
चाकुलिया : चाकुलिया स्थित केएनजे हाई स्कूल के व्यायामशाला में वन प्रबंधन व संरक्षण महासमिति ने तीन दिवसीय विश्व पर्यावरण दिवस समारोह का आयोजन किया. सोमवार को कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और डीजीपी डी के पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मुख्य सचिव ने कहा कि झारखंड में 30 प्रतिशत भूमि पर वन है. वन हमारे पूर्वजों की धरोहर है. हमें इनकी रक्षा करनी होगी. इस धरोहर को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था वनों पर आधारित है. वनों से सांस्कृतिक, धार्मिक, आर्थिक लगाव है. वन हमसे कुछ मांगते नहीं हैं, बल्कि हमें बहुत कुछ देते हैं. हम कोई भी काम ऐसा नहीं करें, जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़े.
समाज ठान ले, तो हर काम आसान हो जाता है
श्रीमती वर्मा ने कहा कि यह समारोह वनों की रक्षा के प्रति ऊर्जा और उमंग का अहसास करा रहा है. जमुना टुडू के नेतृत्व में वनों की रक्षा का आंदोलन प्रेरणा का स्रोत है. यह समिति इतिहास रच रही है. समाज अगर ठान ले, तो हर काम आसान हो जाता है. इसकी अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष जमुना टुडू ने की.
तेजी से बदल रहा राज्य
मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य का विकास हो रहा है. गांव विकसित होगा, तभी राज्य विकसित होगा. गांव के विकास के लिए सरकार ने पंचायत को अधिकार दिया है. 4000 में 3700 पंचायत मंडप बन गये हैं. गांव में सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में परिवर्तन और विकास सभी के सहयोग से संभव होगा.
मानव जाति की रक्षा के लिए वनों की रक्षा जरूरी
स्वागत भाषण में समिति की अध्यक्ष जमुना टुडू ने कहा कि मानव जाति की रक्षा के वनों की रक्षा करें. वनों की रक्षा कर पर्यावरण को बचायें. समिति से जुड़ें. केएनजे हाई स्कूल की चहारदीवारी का निर्माण व महावीर व्यायामशाला का जीर्णोद्धार हो.
समारोह को डीजीपी डी के पांडेय और ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एन एन सिन्हा ने संबोधित किया. इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया. मौके पर मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जे एस एल पी एस परितोष उपाध्याय, कृषि निदेशक राजीव कुमार, , उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, डीडीसी सूरज कुमार, एडीसी सुबोध कुमार, ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार, डीएफ ओ सबा आलम अंसारी, मुसाबनी के डीएसपी अजित कुमार बिमल,
अनुमंडलाधिकारी सुशांत गौरव, अभियान एसपी प्रणवा आनंद झा, सिविल सर्जन डॉ एस के झा, गोशाला के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला, चाकुलिया के प्रशिक्षु बीडीओ अाशुतोष झा, सीओ गणेश महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो, घाटशिला के एसडीपीओ राजेंद्र कुमार दूबे, दंडाधिकारी देवेंद्र दास रेंजर गोरख राम, भाजपा नेता शंभु नाथ मल्लिक, शतदल महतो, परमेश्वर रुंगटा, बासंती हांसदा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
सीएस और डीजीपी ने रोपे पांच पौधे
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और डीजीपी डी के पांडेय ने पांच पौधे रोपे. इनमें सुरजी, सफेद चंदन, लवंग, तेजपत्ता और रीठा के पौधे शामिल है. अधिकारियों ने कहा कि पौधों में समय-समय पर पानी दें.
गुब्बारा उड़ा पर्यावरण रक्षा का दिया संदेश
समारोह में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, डीजीपी डीके पांडेय, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, मनरेगा का आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी, उपायुक्त अमित कुमार, वन सुरक्षा महासमिति की अध्यक्ष जमुना टुडू समेत अन्य अतिथियों ने गुब्बारा उड़ा कर पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया. इसके पूर्व हेलीकॉप्टर से पहुंचे. अतिथियों का स्वागत उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनुप टी मैथ्यू आदि ने किया. इसके गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
आवाज इतनी बुलंद हो कि पाकिस्तान पहुंच
जाये : डीजीपी
डीजीपी डीके पांडेय ने भीड़ से कहा सभी मेरे साथ तीन बार भारत माता की जय बोलें. पहली बार भीड़ से धीमी आवाज आयी, तो डीजीपी ने कहा कि लगता है कि आप लोग नाश्ता किये बगैर आये हैं. आवाज इतनी बुलंद लगायें कि पाकिस्तान पहुंच जाये. उन्होंने कहा कि सीएम रघुवर दास और मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के नेतृत्व में राज्य विकास कर रहा है. सेवा, सुरक्षा, विकास सरकार की प्राथमिकता है. मिशन मोड में राज्य तेजी से बदल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं पर विशेष ख्याल रख रही है. सभी नियुक्तियों में 35 आरक्षण महिलाओं के लिए है. उन्होंने कहा कि बंगाल सीमा से सटे चाकुलिया के विकास बाधित करने वालों से सावधान रहें. विकास में बाधक बनने वाले तत्वों का नाश करें.
चाकुलिया में काजू प्रोसेसिंग प्लांट लगायेंगे : एनएन सिन्हा
राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने कहा कि वनों की रक्षा का महामंत्र सर्वत्र पहुंचे. स्टीफेन हाकिंग ने कहा था कि पर्यावरण की रक्षा नहीं हुई, तो 100 साल में ग्रह को छोड़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वन प्रबंधन के साथ प्राकृतिक संसाधन की रक्षा जरूरी है. जल छाजन कार्यक्रम से जुड़ें. चाकुलिया को सघन प्रखंड की श्रेणी में शामिल किया जायेगा. वनोत्पाद का बेहतर उपयोग हो. चाकुलिया काजू के लिए विख्यात है, लेकिन प्रोसेसिंग प्लांट नहीं है. प्रोसेसिंग प्लांट लगाने और मार्केटिंग की व्यवस्था की जायेगी. चाकुलिया बांस की राजधानी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement