दुमका. शहर में महिलाओं की भागीदारी और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से महिला स्कूटर रैली का आयोजन किया गया. रैली का शुभारंभ दुमका क्लब डीसी चौक से टाटा शोरूम तक हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. रैली में प्रतिभागियों को हेलमेट पहनने, यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग करने के महत्व के बारे में जागरूक किया गया. इस अवसर पर महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने पर जोर दिया गया. कार्यक्रम में दुमका के जिला परिवहन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, बाइक्स इंडिया के जोन मैनेजर अजिताभ नरेश एवं देवेंदु भौमिक, बाइक्स होंडा के प्रोपराइटर मनोज कुमार अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, सेल्स सर्विस मैनेजर संतोष कुमार, मिथलेश मांझी सहित तमाम पदाधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. आयोजक संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां महिलाओं में सड़क सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. रैली की सफलता से यह संदेश गया कि महिलाओं की भागीदारी और सड़क सुरक्षा दोनों ही समान रूप से महत्वपूर्ण हैं. ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

