31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनुअल कैंप में गर्ल्स कैडेट्स को मिली फायरिंग की ट्रेनिंग

शिविर में पूरे संताल परगना की पांच सौ से अधिक कैडेट्स सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं. शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व बौद्धिक विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं, उन्हें अनुशासन, नेतृत्व, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रसेवा की भावना से ओतप्रोत किया जा रहा है.

संवाददाता, दुमका एनसीसी के चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन दुमका द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में पूरे संताल परगना की पांच सौ से अधिक कैडेट्स सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं. शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व बौद्धिक विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं, उन्हें अनुशासन, नेतृत्व, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रसेवा की भावना से ओतप्रोत किया जा रहा है. सोमवार को इसी कड़ी में कैडेट्स ने नकटी पहाड़ी फायरिंग रेंज में फायरिंग का गहन प्रशिक्षण लिया. इस सत्र के दौरान कैडेट्स को हथियारों की सुरक्षा, संचालन, निशानेबाजी की तकनीक एवं फायरिंग रेंज में सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया. प्रशिक्षण अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में कैडेट्स ने अत्यंत उत्साह और समर्पण के साथ अभ्यास में भाग लिया. इसके अतिरिक्त, अग्निशमन सेवा विभाग, दुमका द्वारा विशेष अग्निशमन प्रदर्शन का आयोजन भी शिविर स्थल पर किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने कैडेट्स को अग्निकांड की स्थितियों से निबटने की तकनीकी जानकारी दी. घरेलू आग, विद्युत शॉर्ट सर्किट से उत्पन्न आग, गैस रिसाव जैसी आपदा में त्वरित कार्रवाई, अग्निशमन यंत्रों का उपयोग, बचाव उपाय और प्राथमिक चिकित्सा की विधियां शामिल थीं. कैडेट्स ने इस प्रदर्शन में विशेष रुचि दिखायी, उन्हें व्यावहारिक रूप से भी इन उपायों का अभ्यास कराया गया. शिविर में अन्य गतिविधियां जैसे योग, ड्रिल अभ्यास, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर कार्यशालाएं, व्यक्तित्व विकास सत्र, सामाजिक सेवा कार्यक्रम, और पर्यावरण संरक्षण अभियान भी आयोजित किए जा रहे हैं. इन गतिविधियों का उद्देश्य कैडेट्स को समर्पित, अनुशासित और जागरूक नागरिक के रूप में तैयार करना है. कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल कुमार ने शिविर के दौरान कहा एनसीसी केवल एक प्रशिक्षण नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की मजबूत नीव है. यह शिविर न केवल शारीरिक एवं मानसिक मजबूती प्रदान करता है, बल्कि जीवन में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना को भी सुदृढ़ करता है. सभी कैडेट्स इन गतिविधियों का भरपूर लाभ उठायें. सकारात्मक दिशा में विकसित करें. कर्नल अनिल ने कैडेट्स के उत्साह और अनुशासन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित किया. यह भी कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, क्योंकि इनमें तैयार होने वाले युवा ही कल के जिम्मेदार नागरिक होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel