प्रतिनिधि, रानीश्वर सिदो-कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रघुनाथपुर में गुरुवार को विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि जेपीएससी परीक्षा में 67वीं रैंक प्राप्त करने वाले सुजीत हेंब्रम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने मेहनत और लगन को सफलता की कुंजी बताया तथा युवाओं से अपनी संस्कृति को सहेजने का आह्वान किया. छात्र-छात्राओं ने रंगारंग नृत्य, संगीत व भाषणों के माध्यम से आदिवासी संस्कृति की झलक पेश की. प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी ने मुख्य अतिथि को सम्मानित करते हुए समाज को मुख्यधारा से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य रक्षाकर पाल ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

