परिजनों ने एंबुलेंस चालक पर लगाया लापरवाही का आरोप प्रतिनिधि, नोनीहाट दुमका–भागलपुर स्टेट हाइवे पर जामा थाना क्षेत्र के लगला गांव के पास बुधवार को ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल राधेश्याम मांझी (25), पिता नजीर मांझी, निवासी बुढीझिलुवा की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. बुधवार की शाम हादसे के बाद जामा पुलिस ने घायल राधेश्याम मांझी को प्राथमिक उपचार के लिए पीजेएमसीएच भेजा था, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया था. परिजनों का आरोप है कि धनबाद ले जाने के दौरान एंबुलेंस चालक ने लापरवाही बरती. उनका कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे होटल पर एंबुलेंस रोककर चालक लंबे समय तक नाश्ता व भोजन करता रहा, जिससे घायल को समय पर इलाज नहीं मिल सका और रास्ते में ही मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार युवक की मौत के बाद एंबुलेंस चालक ने शव को लेकर वापस पैतृक गांव बुढीझिलुवा पहुंचा दिया. सूचना मिलने पर रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की गुहार लगायी है. परिजनों का कहना है कि राधेश्याम मांझी परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था, उसी के सहारे भरण-पोषण चलता था. इस बीच अमरपुर मुखिया व पंसस पति मुखी मरांडी तथा सामाजिक कार्यकर्ता प्रभु मांझी ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

