सेनानी जिला समिति ने दिया धरना, स्मार-पत्र उपायुक्त को सौंपा, कहा प्रतिनिधि, दुमका नगर झारखंड आंदोलनकारी सेनानी जिला समिति दुमका के द्वारा सोमवार को धरना के माध्यम से अपनी विभिन्न मांगों का स्मार-पत्र मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा. इसमें विभिन्न मांगें शामिल हैं. आंदोलनकारी के सम्मानित राशि 3500 सौ से बढ़कर 20000 रुपये करने, आंदोलनकारियों के आश्रित परिवार के सदस्य को निर्धारित शैक्षणिक अर्हता के अनुरूप राज्य सरकार के तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय पदों पर सीधी नियुक्ति करने, राज्य मंत्री परिषद द्वारा लिए गए आंदोलनकारियों का क्षैतिज आरक्षण को उत्तराखंड के तर्ज पर पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत आरक्षण देने, राज्य सरकार के मंत्री परिषद में लिए गए स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं जीवन बीमा की सुविधा अविलंब लागू करने, चिह्नित आंदोलनकारी को प्रतीक चिह्न व प्रमाण-पत्र देने, व आंदोलनकारियों को चिह्नित करने का कट-ऑफ तिथि 15 नवंबर 2000 से लागू करने, आयोग में लंबित सभी आंदोलनकारियों का आवेदन यथाशीघ्र चिह्नित करने, आंदोलनकारियों को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा देने, आश्रितों को यथाशीघ्र चिह्नित करने, शहीद झारखंड आंदोलकारियों का शहीद स्मारक हर जिले में बनाये जाने की मांगें भी शामिल थीं. मौके पर जिला अध्यक्ष बाबुराम मुर्मू, जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर झा, उज्जवल चौधरी, नंदलाल सोरेन, सोनेलाल टुडू, कान्हु मुर्मू, मुर्तजा अंसारी, देवलाल बेसरा, मार्शल बासकी, मुंशी हांसदा,संग्राम हांसदा, दाउद हेंब्रम, जगेश्वर हांसदा, महावीर मंडल, हरि किशोर साह, मोहम्मद लतीफ शेख, अरुण मंडल, संजय घोष समेत कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है