24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरे संताल परगना से एनसीसी की 525 गर्ल्स कैडेट ले रहीं भाग

चतुर्थ झारखंड एनसीसी गर्ल्स बटालियन का दस दिवसीय कैम्प शुरू

दुमका नगर. चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन द्वारा दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गुरुवार को दुमका के आर्चरी अकादमी परिसर में आरंभ हुआ. शिविर का उद्घाटन बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल कुमार द्वारा किया गया. इसमें संताल परगना क्षेत्र के दुमका, देवघर, गोड्डा, पाकुड़ और जामताड़ा जिले से कुल 525 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहीं हैं. इस मौके पर कर्नल अनिल कुमार ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर उनके शारीरिक, मानसिक एवं उनके नेतृत्व कौशल के विकास का एक महत्वपूर्ण अवसर है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि एनसीसी न केवल सैन्य अनुशासन सिखाता है बल्कि यह देश सेवा की भावना को भी जागृत करता है. बल्कि एक बेहतर नागरिक बनने में मदद भी करता है. शिविर में ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार संचालन, फायरिंग अभ्यास, मैप रीडिंग, सामाजिक सेवा, ग्रुप डिस्कशन और नेतृत्व विकास की कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी. शिविर के पहले ही दिन कैडेट्स में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला. कैडेट्स ने उत्साह एवं अनुशासन के साथ सभी गतिविधियों में भाग लिया. इस अवसर पर बटालियन के अधिकारी, प्रशिक्षक एवं सहायक स्टाफ भी उपस्थित थे. जिन्होंने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की और प्रभावी प्रशिक्षण शिविर सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया. यह वार्षिक शिविर दस दिनों तक चलेगा और इसका उद्देश्य कैडेट्स को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए तैयार करना है. प्रशिक्षण शिविर के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे कैडेट्स के समग्र विकास को प्रोत्साहन मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel