दुमका. सडक सुुरक्षा समिति की शनिवार को हुई बैठक में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे द्वारा जिले में हुए सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए हादसों में कमी लाने को लेकर चर्चा की गयी. निर्देश दिया कि नियमित वाहनों की जांच करें. नियम का पालन नहीं करनेवालों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी को लंबित हिट एंड रन मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित थाना प्रभारियों को नियमित रूप से दोपहिया एवं चारपहिया वाहन जांच अभियान चलाकर नियमानुसार जुर्माना करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने जांच में हेलमेट न पहनने, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक की भी जांच करने तथा कारवाई करें. ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में संबंधित पदाधिकारी व सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मनोज कुमार घोष, रमन कुमार वर्मा, मुस्ताक अली, नीलकंठ झा, कर्मी दीपक कुमार, मनोज, कुमार अमित कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है