25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रिजल्ट नहीं आने से नौवीं व दसवीं की पढ़ाई बाधित

रिजल्ट नहीं आने से नौवीं व दसवीं की पढ़ाई बाधित

Audio Book

ऑडियो सुनें

नया सत्र शुरू होने के गुजर गये 15 दिन

प्रतिनिधि,

रानीश्वर

: शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्कूलों में कक्षाएं 2 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं. लेकिन अभी तक कक्षा आठवीं और नवमी के बच्चों का वार्षिक परीक्षाफल जारी नहीं किया गया है. कक्षाएं शुरू हुए पंद्रह दिन से अधिक समय बीत चुका है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मार्च महीने में बच्चों की वार्षिक परीक्षा ली गई थी. इस बीच 22 मई से 4 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा. अभिभावकों का कहना है कि यदि अप्रैल के पहले सप्ताह में ही वार्षिक परीक्षाफल जारी कर दिया जाता, तो नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही कक्षा नवमी और दशम के बच्चों की पढ़ाई भी सुचारू रूप से शुरू हो जाती. परीक्षाफल जारी न होने की वजह से कक्षा नवमी और दशम के बच्चों की कक्षाएं अभी संचालित नहीं हो पा रही हैं. दोनों कक्षाओं के बच्चे स्कूल परिसर में या इधर-उधर भटक रहे हैं. वहीं, हाई स्कूलों में भी नवमी और दशम की कक्षाएं अब तक शुरू नहीं हो सकी हैं. इस बार कक्षा अष्टम में 1082 बच्चे और नवमी की वार्षिक परीक्षा में 1102 बच्चे शामिल हुए थे. परीक्षाफल प्रकाशित होने के बाद ही हाइस्कूलों में कक्षाएं नए सिरे से शुरू की जाएंगी.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

कक्षा अष्टम और नवमी के बच्चों का वार्षिक परीक्षाफल अब तक प्रकाशित नहीं हुआ है. परीक्षाफल जारी होने के बाद ही नवमी और दशम की कक्षाएं विधिवत रूप से शुरू की जायेंगी.

एस्थेर मुर्मू, बीइइओ सह बीआरसी समन्वयक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel