12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहाड़िया समाज सेवा समिति ने तिलका मांझी के शहीद दिवस पर विशेष जनसभा का किया आयोजन

जनसभा में काठीकुंड, गोपीकांदर और शिकारीपाड़ा प्रखंड के विभिन्न गांवों से सैकड़ों पहाड़िया लोग शामिल हुए.

गोपीकांदर. स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बाबा तिलका मांझी उर्फ जबरा पहाड़िया के 241वें शहीद दिवस के अवसर पर पहाड़िया समाज सेवा समिति, गोपीकांदर द्वारा मंगलवार को प्रखंड स्थित दामिन डाक-बंगला परिसर में विशेष जनसभा आयोजित की गयी. जनसभा में काठीकुंड, गोपीकांदर और शिकारीपाड़ा प्रखंड के विभिन्न गांवों से सैकड़ों पहाड़िया लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत अमर शहीद बाबा तिलका मांझी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि से की गयी. कार्यक्रम में समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष रमेश देहरी ने तिलका मांझी के जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जबरा पहाड़िया उर्फ तिलका मांझी भारत के पहले स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे. उन्होंने 1771 से 1784 तक ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन और शोषण के खिलाफ आदिवासी विद्रोह का नेतृत्व किया. खासकर 1784 में राजमहल के मजिस्ट्रेट क्लीवलैंड को तीर से मारकर गिराने की घटना उनके साहस का प्रमाण है. कहा कि तिलका मांझी को ””””जबरा पहाड़िया”””” के नाम से भी जाना जाता है और उन्हें मंगल पांडे से करीब 70 साल पहले अंग्रेजों के खिलाफ हथियार उठाने वाला पहला आदिवासी नेता माना जाता है. उन्हें 13 जनवरी 1785 को भागलपुर में एक बरगद के पेड़ से फांसी दी गयी थी. केन्द्रीय सचिव मंगला देहरी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया कि आज भी पहाड़िया समुदाय पर कई तरह के अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई पहाड़िया लोग दूरदराज के जंगलों में रहते हैं और उन्हें राशन, पेंशन, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसी दिशा में पहाड़िया समाज सेवा समिति का गठन किया गया है, ताकि समुदाय के लोगों के अधिकार और हक सुरक्षित किए जा सकें. कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष मोहन देहरी, उपाध्यक्ष लक्ष्मण देहरी, प्रदेश सचिव दुर्गा देहरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल देहरी, जिला सचिव अंकलेश्वर देहरी, संगठन सचिव अनीता देवी, उपसचिव हेमंती देवी, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार देहरी, सचिव अमित कुमार देहरी और अन्य सदस्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel