नयी दिल्ली के अपोलो में चल रहा इलाज, अमेरिकी विशेषज्ञों से भी ली जा रही रायसंवाददाता, दुमका
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को दुमका में कहा कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. ब्रेन भी कुछ फंक्शन कर रहा है. नयी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ब्रेन के वरिष्ठ चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं. डॉ अंसारी ने कहा कि उनकी लगातार डॉक्टरों से बातचीत हो रही है. रिपोर्ट अमेरिका भेजकर विशेषज्ञों की राय ली गयी है, जिस पर रविवार को काम होगा. उन्होंने कहा कि हम अपनी ओर से बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था में जुटे हैं. स्थिति गंभीर है, लेकिन रिकवरी की संभावना बनी है. उन्होंने लोगों से रामदास सोरेन के स्वस्थ होने की दुआ करने की अपील की. स्वास्थ्यमंत्री दुमका परिषद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. वे एक केस में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए दुमका आये थे.इवीएम पर राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन
मंत्री ने सांसद राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाये गये आरोपों का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “मैं जामताड़ा का विधायक हूं, मुझे भली-भांति पता है कि इवीएम में छेड़छाड़ संभव है. आसानी से उसमें चिप सेट कर वोट बदला जा सकता है.” उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को बैलेट पेपर से मतदान की पुरानी पद्धति को वापस लाना चाहिए.गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग
मंत्री ने एक बार फिर कहा कि झारखंड को अलग राज्य बनाने की लड़ाई लड़ने वाले दिवंगत गुरुजी शिबू सोरेन को भारत रत्न मिलना चाहिए. गुरुजी ने संघर्ष और परिश्रम से राज्य की जनता की सेवा की है. उनके कार्य और त्याग को देखते हुए भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए. जरूरत पड़ी तो हम विधानसभा से लेकर दिल्ली तक इसके लिए संघर्ष करेंगे.”डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

