दुखद. रघुनाथपुर-बरमसिया पथ पर कदमा गांव के पास हुई घटना प्रतिनिधि, रानीश्वर दुमका जिला के रानीश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रघुनाथपुर-बरमसिया पथ पर कदमा गांव के पास रविवार की शाम सड़क किनारे पेड़ पर टकरा जाने से बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है. हादसे के बाद सूचना मिलने पर रानीश्वर थाने से पुलिस अवर निरीक्षक वीरबल राम पहुंचे. दोनों शव को कब्जे में लेकर रानीश्वर सीएचसी पहुंचाया, जहां डाॅ आजाद शेखर पंडित ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. थाना से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राजेश हांसदा (28) व चुड़का हेंब्रम (35) था. बताया जा रहा है कि दोनों शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के भोक्ताडीह गांव के रहनेवाले थे. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक से आसनबनी आ रही थी. इसी क्रम में कदमा गांव के समीप बाइक सवार नियंत्रण खो देने से सड़क किनारे सखुआ के पेड़ पर जोरदार टक्कर हो गयी. बाइक के परखच्चे उड़ गये. वहीं दोनों के सड़क पर गिर जाने से काफी खून बह गया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. एसबाइ वीरबल राम ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

